खबरिस्तान नेटवर्क: रामनवमी के खास मौके पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के लोगों को खास तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में न्यू पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया है। यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट पुल होगा जो कि मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप के साथ जोड़ेगा। इससे तटीय बुनियादी ढांचे में कनेक्टिविटी आएगी। न्यू पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन करने के साथ-साथ पीएम ने राशमेश्वरम-तांबरम नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई है ।
700 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत में बना यह पुल
इस पुल को बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे लगे हैं। इसकी लंबाई 2.08 किलोमीटर है और यह 99 स्पैन से लैस है। इसमें नए 72.5 मीटर वर्टिकल लिफ्ट सेक्शन भी हैं। इसका लिफ्ट मैकेनिज्म करीबन 17 मीटर तक ऊपर उठने की अनुमति देता है ऐसे में जहाजों को भी इससे गुजरने में मदद मिलेगी। इससे ट्रेन की निर्बाध की आवाजाही भी ठीक होगी।
खास तरह से बनाया गया पुल का डिजाइन
समुद्र में बना 2 किलोमीटर लंबा पुल बहुत ही खास डिजाइन के साथ बनाया गया है। इसको स्टेनलेस स्टील सुदृढीकरण, जंग-रोधी पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग और पूरी तरह से वेल्डेड जोड़ों के साथ डिजाइन किया गया है। लंबे समय तक इसको कुछ नहीं होगा और यह टिकाऊ रहेगा। इसकी देखभाल भी ज्यादा नहीं करनी पड़ेगी।
100 सालों तक रहेगा सुरक्षित
सुत्रों के अनुसार, यह देश का सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर पाबन ब्रिज है। इसको मेक इन इंडिया के अंतर्गत बनाया गया है। आन वाले 100 सालों तक यह बिल्कुल सुरक्षित रहेगा। इसको खोलने में आमतौर पर 45 मिनट का समय लगता था वहीं नए ब्रिज को सिर्फ 5 मिनट में खोला जा सकता है और 3 मिनट में बंद भी किया जा सकता है।
रिजोल्यूशन कैमरा भी लगा है
इसके अलावा पंबन ब्रिज के पास समुद्री हवाएं भी बहुत तेज चलती है। कई बार 100 किलोमीटर की रफ्तार से भी हवाएं चलती हैं। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए सिग्नल को विंड स्पीड से कनेक्ट भी किया गया है। जैसे ही 50 किलोमीटर से ऊपर की रफ्तार में हवा चलेगी तो ट्रेन का परिचालन बंद हो जाएगा। सामरिक महत्व के अनुसार, इस पुल की सुरक्षा बहुत जरुरी है इसलिए पुल के चारों ओर रिजोल्यूशन कैमरा भी लगाया गया है ताकि पुल की गतिविधियों पर नजर रखी जाए।