ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के लुधियाना में चंडीगढ़ रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक ने पहले ऑटो में टक्कर मारी। फिर महिला को कुचल दिया। इसके बाद बेकाबू ट्रक ने चौक में खड़ी एक कार और बाइक को टक्कर मार दी।
ट्रक सहित काबू किया आरोपी
इस हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वर्धमान चौक नजदीक रेड लाइट होने के कारण कई वाहन खड़े थे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक वाहनों से जा टकराया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। फिलहाल महिला की पहचान अभी हो नहीं पाई। पुलिस ने आरोपी को ट्रक सहित काबू कर लिया है।