ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के आदमपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां गांव दमुंडा के एक झोपड़ी में आग लग गई। इस आग में 18 वर्ष का एक युवक बुरी तरह झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। हालांकि इसकी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
दो छोटी बहनों की बची जान
इस हादसे के दौरान उसकी दो छोटी बहनें भी मौजूद थीं, जो मौके पर बाहर निकल गई और उनकी जान बच गई। जानकारी के मुताबिक दोनों चूल्हे पर चाय बना रही थीं। इस समय तेज हवा के कारण चूल्हे में आग लग गई। दोनों बहनें डर के मारे बाहर निकल आई। मगर 18 साल का भाई जो चौपाई पर सो रहा था, वो आग में झुलस गया। साथ ही झोपड़ी में पड़ी आठ हजार की नकदी समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।
साले ने दी हादसे की जानकारी
परिजनों ने बयान देते हुए पुलिस को बताया कि उनका परिवार पिछले 15 सालों से पंजाब में मजदूरी कर रहा है। करीब दो साल से आदमपुर निवासी पाल सिंह के खेत में मोटर पर बने कमरे के साथ लगती झोपड़ी में रह रहा है। उन्होंने आगे बताया कि उनकी 4 बेटियां और 2 बेटे हैं। बड़े बेटे की मानसिक हालत ठीक न होने की अजह से कोई काम नहीं करता था। जिस कारण वो घर में ही रहता था।
पिता ने बताया कि उसको साले का फोन आया। जिसने घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वो और उसकी पत्नी मौके पर पहुंचे और देखा की झोपड़ी जल कर राख हो चुकी थी और बेटे कृष्णा की मौत हो गई थी।