खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के मोगा में एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना मोगा-बरनाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बौडे के पास हुई। कार एक चट्टान से टकरा गई और नियंत्रण से बाहर हो गई। जिसके कारण कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक मोगा के रानियां गांव के रहने वाले थे। मौके पर पहुंचे समाज सेवा सोसायटी के नेताओं ने शवों को मोगा सिविल अस्पताल भिजवाया है।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान परमिंदर, हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल तीसरे की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।