खबरिस्तान नेटवर्क: गुरदासपुर से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां पर स्कूल में पढ़ाते हुए एक टीचर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टीचर सरकारी ईटीटी थे और उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई है। सामने आई जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर के बबेहाली में रहने वाले बलविंदर सिंह पास के ही गांव हयात नगर में ईटीटी टीचर के तौर पर तैनात थे।
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को जब वो अपने विभाग के आदेशानुसार स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए व्यस्त थे। इस दौरान उन्हें अचानक से दिल का दौरा पड़ा जो उनके लिए खतरनाक हुआ। उनका संस्कार बीते दिन शाम को गुरदासपुर में किया गया है। ईटीटी अध्यापक संघ के अलावा बाकी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी उनके निधन पर शौक जताया है। उनके साथी अध्यापक नेताओं ने बताया कि बलविंदर सिंह विभाग और समाज के प्रति बहुत वफादार टीचर थे। वह शिक्षा विभाग के नियमों के अंतर्गत खासतौर पर रुचि लेकर अपने स्कूल में बच्चों को शिक्षा की रोशनी देने के लिए तैयार रहते थे।