ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उनका अभी तक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीम के बीच हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज को पाकिस्तानी 1-4 से हार गया था। साथ ही में वहां हुई वनडे सीरीज में भी पाकिस्तानी को 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के बाद मैदान पर भी खिलाडियों और फैन्स के बीच भारी बवाल देखने को मिला।
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की फैन से भिड़ने की कोशिश
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर खुशदिल शाह मैच हारने के बाद अपना आपा खोते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें कि जब खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे तभी कुछ फैन्स खिलाड़ियों पर पर्सनल कमेंट करने लगे। जिसे सुनकर खुशदिल शाह अपने आप को रोक नहीं पाए और उस फैन को जवाब देने के लिए उससे भिड़ने की कोशिश करने लगे। खुशदिल उसकी ओर भागकर जाने लगे जहां सुरक्षाकर्मी पाकिस्तानी क्रिकेटर को रोकते नजर आ रहे हैं।
PCB का मिला समर्थन
खुशदिल को अपनी इस हरकत के लिए मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है और पाकिस्तानी खिलाड़ी को तीन डीमेरिट पॉइंट्स भी मिले हैं। हालांकि इस पूरे मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खुशदिल शाह का बचाव किया है। बोर्ड ने दावा किया है कि स्टेडियम में कुछ अफगानिस्तान के दर्शकों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और पश्तो में अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया जिससे स्थिति बिगड़ गई।
फैन्स ने की थी बदसलूकी
पीसीबी ने कहा,'पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट विदेशी दर्शकों की ओर से राष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रति अभद्र भाषा के प्रयोग की कड़ी निंदा करती है। मैच के दौरान विदेशी दर्शकों ने मैदान पर मौजूद क्रिकेटरों पर अनुचित टिप्पणियां कीं थी। जब पाकिस्तान विरोधी नारे लगे तो क्रिकेटर खुशदिल शाह ने हस्तक्षेप किया और दर्शकों से ऐसा न करने की अपील की।'