लुधियाना के पॉश इलाके में जज के घर से चोरी हुई है। चोरों ने घर के पिछले गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। जिसके बाद उन्होंने इस चोराी की घटना को अंजाम दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि सिर्फ 500 मीटर के ही दूर पर पुलिस कमिश्नर का घर भी है। घटना की पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
9 अक्टूबर को हुई थी चोरी
सौरव ने पुलिस को बताया कि 9 अक्टूबर को वह किसी काम से कोठी नंबर 169 के मेन गेट से अंदर गया। उसने देखा कोठी के पिछले गेट का दरवाजा खुला था और ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से कीमती समान भी गायब थे।
ये कीमती समान लेकर हुए फरार
चोर घर से एलसीडी 43 इंच, 12 लेडिज ब्राडेंड घड़ियां, एक आईफोन 6 एस, एक आई फोन आई-7, एक मोबाइल मार्का ओपो, दो सिलेंडर, दो जोड़े चांदी के बिछुए, एक जोड़ी चांदी की पायल, घर में इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन चुराकर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS 305 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस कोठी के आस-पास लगे सीसीटीवी चैक करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।