लुधियाना के डॉ. अंबेडकर नगर में लोगों ने नशेड़ी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। युवक मोहल्ले में ही बैठकर नस में टीका लगाने की तैयारी में था। इस दौरान लोगों ने उसे देख शोर मचा दिया। वह भागने लगा, लेकिन मोहल्ला निवासियों ने उसे पकड़ लिया।
इसी तरह देर रात एक अन्य नशेड़ी को मोहल्ले में ऑटो में बैठ चिट्टे का सेवन करते हुए लोगों ने पकड़ा था। युवक ने लोगों को बताया कि वह अकसर इलाके में नशा खरीदने आता रहता है। लोगों ने कहा कि वे नशा तस्करों और नशेड़ियों से परेशान हैं। नशेड़ी उनके घरों में घुस जाते हैं। इसी कारण उन्हें रात को पहरे लगाने पड़ रहे है।
महिलाएं भी बेचती हैं नशा
लोगों के मुताबिक कई महिलाएं भी इलाके में नशा बेचती हैं। इलाका निवासी बलविंद्र सिंह रसीला ने कहा कि डॉ. अंबेदकर वेलफेयर सोसायटी का गठन किया है। करीब 2500 लोगों को वह इलाके से भगा चुके हैं, जो नशा खरीदने आते हैं।
घरों में घुस कर जाते वारदातें
रसीला ने कहा कि नशेड़ी घरों में घुस मोबाइल उठा लेते हैं। कई घरों में लूट की वारदातें हो चुकी हैं। इलाके में नशेड़ियों के खिलाफ लोग पहरा लगा रहे हैं। इलाके में रैली निकाल कर डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक को भी चिट्टा तस्करों के खिलाफ मांग पत्र देंगे, ताकि इलाके में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जा सके। फिल्हाल इन नशेड़ियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।