कोलकाता से अमृतसर जाने वाली ट्रेन करीब 30 मिनट तक जालंधर स्टेशन से गलत दिशा में चलती रही। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल भी उठाए हैं। जिसके बाद अब फिरोजपुर मंडल के X ऑफिशल पेज DRM Firozpur NR पर जवाब दिया गया की चहेरू-जालंधर के बीच नियोजित ट्रैक रख-रखाव कार्य के कारण इस ट्रेन को वाया नकोदर डायवर्ट किया गया था। इसमें ट्रेन के ड्राइवर की कोई गलती नहीं है।
Mathura में 25 डिब्बे पटरी से उतरे
इसके साथ ही वृन्दावन रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर पहले एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। घटना रात करीब 9 बजे की है। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वृन्दावन रेलवे स्टेशन मथुरा जिले में पड़ता है। यह एक प्रमुख रेल मार्ग है जिससे होकर रेलगाड़िया पश्चिम की ओर जाती हैं। इसमें हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ हिस्से शामिल हैं।
दिल्ली-मुंबई लाइन पर हुआ हादसा
इस हादसे के बाद दिल्ली-मथुरा का ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। हादसे के वक्त मालगाड़ी की स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन का कोयला हर जगह फैल गया । बचाव दल मौके पर पहुंच गए है। इसमें मिली जानकारी के मुताबिक हादसा दिल्ली-मुंबई लाइन पर हुआ।