कनाडा और भारत के रिश्तों के बीच खुलकर टकराव सामने आ गया है। भारत ने कनाडा से अपने हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा को वापिस बुला लिया है। यह फैसला भारत सरकार ने उस समय लिया है जब जस्टिन ट्रूडो सरकार ने भारत को एक चिट्ठी लिखी और उसमें भारतीय हाईकमीश और दूसरे डिप्लोटमैट्स को एक मामले में संदिग्ध बताया था।
हमें कनाडा सरकार पर भरोसा नहीं
हालांकि कनाडा सरकार ने उनसे जुड़े मामले की जानकारी नहीं दी है। पर इसे आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। भारत ने भी इस मामले को लेकर कनाडा के राजदूत को समन भेजकर तलब किया है।
वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें कनाडा की सरकार पर भरोसा नहीं है। भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को सिरे से खारिज करती है और इनके पीछे ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे को वजह मानती है, जो कि वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित है।
ट्रूडो ने लगाए थे भारत पर आरोप
दरअसल पिछले साल हरदीप निज्जर की हत्या के बाद ट्रूडो ने बिना जांच पूरी हुए भारत पर इस हत्या में शामिल होने का आरोप लगा दिया। साथ ही भारत के हाईकमीशन संजय कुमार वर्मा की ओर भी उंगली उठाई। भारत ने सख्ती के साथ न केवल ट्रूडो के इन आरोपों को खारिज किया बल्कि उनसे घटना के संबंध में ठोस सबूत भी मांगे लेकिन डेढ़ साल बाद भी ट्रूडो सरकार ये सबूत मुहैया नहीं करवा पाई है।