पंजाब के कपूरथला में 2 दिन से लापता फोटोग्राफर का आज संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान तीक्षित के रूप में हुई है । तीक्षित न्यू माल टाउन सुल्तानपुर लोधी का रहने वाला था। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।
लोहड़ी का कार्यक्रम कवर करने गया था मृतक
जानकारी देते हुए तीक्षित के भाई अमृत ने बताया कि उसका भाई 13 जनवरी को लोहड़ी से संबंधित एक कार्यक्रम को कवर करने गया था। उसके बाद उसका भाई वापस घर आया और रात करीब 10 बजे मोटरसाइकिल पर घर से फिर निकल गया। लेकिन उस रात तीक्षित घर नहीं लौटा। उसके बाद से उसका मोबाइल भी फोन जा रहा था।
जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इस संबंध में थाना सुल्तानपुर लोधी सहित अन्य पुलिस स्टेशनों में भी पुलिस को सूचित कर दिया था। लेकिन आज शेखूपुर के पार्षद व सीनियर डिप्टी मेयर राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने एक घायल युवक को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा था, जिसकी मौत हो गई।
लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका
अमृत ने आशंका जताई है कि उसके भाई का एक्सीडेंट नहीं बल्कि लूटपाट के दौरान हत्या की गई है। क्योंकि उसकी मोटरसाइकिल भी सड़क किनारे पड़ी हुई थी और उसका मोबाइल फोन और पैसे भी गायब थे। कपूरथला के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह चौहान ने कहा कि आज सुबह घटना संबंधी सूचना मिली है और वह गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रहे है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएंगी।