पंजाब के फिरोजपुर जिले में स्थित मल्लांवाला के एक युवक की कनाडा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 साल के ओंकार दीप सिंह के रूप में हुई है । ओंकार के पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे ओंकार दीप सिंह को ढाई साल पहले कनाडा के एडमोंटन में पढ़ने के लिए भेजा था।
1 सितंबर को आखिरी बार बात हुई थी
पिता ने बताया ओंकार से उनकी 1 सितंबर की रात को आखिरी बार बात हुई थी, उसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद जा रहा था, जिसके बारे में हमने कनाडा में अपने रिश्तेदारों को बताया कि ओंकार का फोन बंद था, उन्होंने हमें बताया कि उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कनाडा पुलिस में दर्ज करवा दी गई है।
नदी किनारे मिला जला हुआ शव
जिसके बाद कनाडा पुलिस ने 9 सितंबर को परिजनों को फोन कर बताया कि ओंकार का शव नदी किनारे जला हुआ पड़ा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।