सिख तालमेल कमेटी ने जालंधर में श्री केसगढ़ साहिब के नए जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज की दस्तारबंदी का विरोध किया। इसे लेकर अमन नगर में जत्थेदार को हटाने वाली कमेटी के चीफ सेक्रेटरी कुलवंत सिंह मन्नन के घर के बाहर सिख तालमेल कमेटी के वर्कर पहुंचे और उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही।
पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका
विरोध करनी पहुंची सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों ने मन्नन के घर के बाहर नारेबाजी करनी शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों और उनके समर्थकों को रोक दिया। पुलिस के रोकने के बाद कमेटी के सदस्यों और वर्करों ने घर के बाहर ही दरियां बिछाकर पाठ करना शुरू कर दिया।
मन्नन के समर्थक भी मौके पर पहुंचे मौके पर
जैसे ही इस विरोध का पता कुलवंत मन्नन के समर्थकों को चला तो वह भी भारी संख्या में घर के बाहर पहुंचे। जिस कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस के 70 से ज्यादा मुलाजिम मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने माहौल को कंट्रोल में बनाए रखा। एसीपी ऋषभ भोला ने कहा- मौके पर किसी प्रकार से स्थिति को अनकंट्रोल नहीं होने दिए जाएगा।