पाकिस्तान में शुक्रवार को आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 जख्मी हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला बलूचिस्तान में हुआ है। जहां कोयले को लेकर जा रही गाड़ी को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया और ब्लास्ट कर दिया।
रिमोट से किया गया धमाका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने रिमोट कंट्रोल से इस आतंकी हमले को अंजाम दिया है। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है। ट्रक में 17 लोग सवार थे। जिसमें जख्मियों में 2 की हालत नाजुक बनी हुई है।
लगातार बलूचिस्तान पर हो रहा है अटैक
पिछले कुछ समय से बलूचिस्तान में काफी ज्यादा आतंकी हमले देखने को मिले हैं। क्योंकि यह इलाका प्राकृतिक खनिजों से भरा हुआ है। इसी को लेकर चीन और पाकिस्तान मिलकर निकाल रहे हैं जिसका बलोच लोग विरोध कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि कई घायलों की हालत गंभीर है। घटनास्थल पर अधिकारी पहुंच चुके हैं।
पाकिस्तान में 19 फरवरी से हो रही है चैंपियंस ट्रॉफी
आपकों बता दें कि पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है। आईसीसी के इस बड़े इवेंट से पहले पाकिस्तान में आतंकी हमला दूसरे देशों के खिलाड़ियों के लिए चिंता खड़ी कर रहा है। हालांकि भारत सुरक्षा कारणों की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में खेलेगा।