कनाडा में बैठे खालिस्तनी आतंकी लखबीर लंडा के पारिवारिक मेंबर्स को गिरफ्तार किया है। जालंधर के मॉडल टाउन में एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस लंडा की मां परमिंदर कौर, बहन जसपाल कौर, कांस्टेबल जीजा रणजोत सिंह और उसके साथी यादविंदर सिंंह की मां बलजीत कौर, पिता जयकार सिंह और बहन हुस्नप्रीत कौर को गिरफ्तार किया है। जिनकी सिविल अस्पताल जालंधर में मेडिकल जांच कराई गई।
बता दें कि राज्य में बड़े स्तर पर फिरौती मांगने के लिए धमकी भरी कॉल करके और तरनतारन के थाना सरहाली आरपीजी अटैक के साजिशकर्ता यादविंदर सिंह पर कानूनी शिकंजा कसा गया है।
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
वहीं थाना-6 में आईपीसी की धारा 384, 386, 387, 212, 216 (ए) व 120बी के केस दर्ज किया गया है। 3 जून को लेदर कॉम्प्लेक्स स्थित कोहली स्पोट्र्स इंडस्ट्री पर फायरिंग के बाद लंडा और उसके गैंग ने सिटी और राज्य के अलग-अलग बिजनेसमैन को कॉल करके 2 करोड़ मांगे थे। धमकी देते थे कि उसके इतने गुर्गे हैं कि पलभर में मरवा सकते हैं।
खेल व्यापारी से मांगी थी फिरौती
इस बीच कोहली स्पोट्र्स इंडस्ट्री पर फायरिंग का मामला पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने ट्रेस कर लिया था। जांच में यह बात आई थी कि थाना सरहाली पर अटैक करने के साजिशकर्ता यादविंदर सिंह और सतवीर सिंह उर्फ सतनाम कनाडा में हैं। वे लंडा के साथ मिलकर रंगदारी का नेटवर्क चला रहे थे।
कई कारोबारियों को कर चुके टारगेट
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया था। साथ ही सीपी स्वप्न शर्मा ने कहा था कि उन्हें आरोपियों से पुख्ता सबूत मिले हैं कि वह लांडा के टच में थे। जिसमें आरोपियों ने ये भी माना कि वह शहर के अन्य प्रमुख कारोबारियों को भी टारगेट कर रहे थे। मगर इससे पहले ही उनकी गिरफ्तारी हो गई। मगर अभी वह केस पूरी तरह से नहीं सुलझा था कि एक अन्य कारोबारी को दोराबा से कॉल आ गई।
फैमिली मेंबर गैंग को पनाह और संरक्षण देती है
ये पता चला है कि फैमिली मेंबर उनकी गैंग को पनाह से लेकर संरक्षण देते हैं। इसके बाद टीम ने रेड करके उन्हें अरेस्ट कर लिया। इनके मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। बरामद 5 मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच की जाएगी।
लंडा तरनतारन का है रहने वाला
लखबीर लंडा अमृतसर जिले के तरनतारन स्थित हरिके कस्बा के गांव किरियन का रहने वाला है। वह 2017 में कनाडा भाग गया था। इसके बाद वह पंजाब में फिरौती और हमले करवाने जैसी आपराधिक गतिविधियां करने लगा। इसके बाद वह पाकिस्तान बैठे आतंकी रिंदा के टच में आया। जिसके बाद वह BKI से जुड़ गया और देश विरोधी साजिशें रचना लगा।