जालंधर के आदमपुर ब्लॉक के गांव अरजनवाल में पंचायत चुनाव की ड्यूटी पर एक स्कूल टीचर की मौत हो गई। टीचर अमरेंद्र सिंह को बीती रात दिल का दौरा पड़ गया। बताया जा रहा है कि गांव धदियाल के स्कूल में पढ़ाते थे और फाजिल्का जिले के रहने वाले थे।
गांव ढिलवां में ड्यूटी दौरान पुलिसकर्मी की मौत
वहीं, समराला के गांव ढिलवां में पोलिंग बूथ पर तैनात एक पुलिस कर्मी की अचानक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनावों में ड्यूटी दे रहे आई.आर.बी. के एक पुलिस कर्मी को अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लखा सिंह निवासी जिला तरनतारन के रूप में हुई है। मृतक की पहचान सीनियर कांस्टेबल लक्खा सिंह (53 वर्ष) के रूप में हुई है।
बता दें कि बता दें कि कि राज्य में 13,937 पंचायतों पर वोटिंग जारी हैं। 1.33 करोड़ वोटर्स है। आज शाम को ही काउंटिंग की जाएगी। इस बार चुनाव बिना किसी पार्टी सिंबल के करवाए जा रहे है। चुनाव EVM मशीन नहीं बल्कि बैलेट पेपर से हो रहे है।