पंजाब में सुनील जाखड़ के बीजेपी प्रधान के पद से इस्तीफे की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं। इस दौरान चंडीगढ़ बीजेपी ऑफिस में मीटिंग बुलाई गई। पर इस मीटिंग में बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ शामिल नहीं हुए। जिससे एक बार फिर से उनके इस्तीफे की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
विजय रुपाणी को देनी पड़ी सफाई
वहीं जब इस बारे में विजय रुपाणी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मीटिंग उन्हीं के अगुवाई में की जा रही है। वह किसी निजी काम से दिल्ली गए हैं। वह हमारी पार्टी के पंजाब प्रधान हैं और वह आने वाले दिनों में पार्टी की गतिविधियों में शामिल होंगे।
इस्तीफें की खबरें अफवाह
विजय रुपाणी ने आगे कहा कि सुनील जाखड़ के बारे में जो खबरें चल रहीं हैं वह बिल्कुल अफवाह हैं। वह इस समय दिल्ली में व्यस्त हैं और जल्द ही पंजाब आकर पार्टी के साथ जुड़ेंगे। वह हमारी पार्टी के सीनियर लीडर हैं और पंजाब में उनकी अगुवाई में ही पार्टी वर्कर काम कर रहे हैं।
बिट्टू के कारण नाराज हैं जाखड़
कहा जा रहा है कि सुनील जाखड़ की नाराजगी की वजह केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू हैं। क्योंकि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद बिट्टू को राज्यमंत्री बना दिया था। जिसके बाद से ही वह पार्टी से नाराज चल रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने पार्टी के सामने इस्तीफे की पेशकश की है। जाखड़ ने जुलाई महीने से ही पार्टी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी।