अवैध माइनिंग को लेकर कांग्रेसी विधायक सुखपाल खैहरा ने एक बार फिर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। सुखपाल खैहरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है और केजरीवाल और सीएम भगवंत मान को टैग करते हुए लिखा कि पंजाब में सरकारी भूमि पर अवैध खनन हो रहा है, क्या पंजाब में कानून का राज है?
खैहरा ने किया यह ट्वीट
सुखपाल खैहरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को पंजाब में सरेआम हो रही अवैध खनन को नकारने की चुनौती देता हूं। मैं आनंदपुर साहिब के सरपंच की एक वीडियो शेयर कर रहा हूं, जहां सरकारी जमीन पर अवैध खनन हो रहा है।
अवैध माइनिंग को बंद करवाने की बात कही
वीडियो में व्यक्ति बोल रहा है कि भुलाड़ गांव की सेक्शन बोर्ड में मौजूद हूं। आप देख सकते हैं कि रात के समय यहां धड़ल्ले से माइनिंग चल रही थी। जबकि दूसरी तरफ गांव के लोगों के घर हैं। गांवों के लोगों ने मुझसे कहा कि पूरी राहत हम सो नहीं पाए क्योंकि माइनिंग की आवाजें आ रहीं थी। मेरी प्रशासन और माइनिंग विभाग से अपील है कि इस गैर कानूनी माइनिंग को बंद करवाया जाए और इसकी जांच की जाए।