भारी बारिश के कारण मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और असम बाढ़ की चपेट में हैं। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश हो रही है । असम में बाढ़ के पानी ने अब तक 46 लोगों की जान ले ली है। बुधवार को राज्य में बाढ़ के पानी में डूबने से आठ और लोगों की मौत हो गई। सोनितपुर जिले में दो जबकि मोरीगांव, डिब्रूगढ़, दरांग, गोलाघाट, बिस्वनाथ और तिनसुकिया जिले में एक-एक व्यक्ति की जान गई। असम के 29 जिलों में 16.25 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं।
नेशनल पार्क में 17 जानवर डूबे
वहीं असम का काजीरंगा नेशनल पार्क बाढ़ में डूब गया है। पार्क के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर अरुण विग्नेश ने बताया कि पानी में डूबने से एक गैंडे के बच्चे और हॉग डियर समेत 17 जानवरों की मौत हुई है। 72 को बचाया गया है।
हिमाचल में 9 जुलाई तक बारिश की संभावना
वहीं हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों शिमला, मंडी, सोलन, बिलासपुर और ऊना में पिछले 48 घंटों के दौरान अच्छी बारिश हुई है। इससे खासकर मंडी में मंगलवार रात को काफी तबाही मची, जिससे पंडोह के पास मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर खतरा पैदा हो गया है। बारिश के बाद मंडी जिले की 60 सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 9 जुलाई तक राज्य में लगातार बारिश की संभावना है।खासकर कल और परसों कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
बिहार में 5 और पुल गिरे
बिहार के सीवान और सारण जिले में बारिश के कारण बुधवार को एक दिन में पांच पुल ढह गए। इनमें तीन गंडकी नदी पर तो दो धमही नदी पर बने थे। पिछले 15 दिनों के दौरान राज्य में पुल गिरने की ऐसी 10 घटनाएं हुई हैं।
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, असम, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम में अति भारी बारिश और 9 राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।