खबरिस्तान नेटवर्क: फिरोजपुर जिले के गांव खाई फेमे में हुए ड्रोन हमले में माता सुखविंदर कौर की मौत हो गई। ऐसे में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।
भारत-पाक युद्ध के दौरान हुआ था ड्रोन हमला
एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि हमले में लखविंदर सिंह के परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि हालांकि माता जी के देहांग की कमी पूरी नहीं की जा सकती लेकिन वो परिवार की हर संभव मदद करेंगे। ड्रोन हमले के दौरान उनके परिवार के तीन सदस्य झुलसे थे जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां माता सुखविंदर कौर की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य सदस्य की स्थिति अभी भी गंभीर है।
परिवार से मिलने पहुंचा एसजीपीसी प्रतिनिधिमंडल
वहीं बीते दिन एसजीपीसी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के साथ मिलने के लिए पहुंचा था। इसमें सदस्य दर्शन सिंह शेर खान, सतपाल सिंह तलवंडी, प्रीतम सिंह मलसियां और बीबी गुरिंदर कौर भोलूवाला शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने परिवार के साथ दुख शेयर किया और दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की ।