खबरिस्तान नेटवर्क: बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है।आज से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। इस बार बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरु होगी और 9 अगस्त तक चलेगी। ऐसे में हर साल की तरह भोलेनाथ के भक्त इस बार भी दर्शनों के लिए बेहद उत्साहित हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और सरकार के प्रयासों से अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें भी की गई है। बैठकों में यात्रा के सारे प्रबंध भी कर लिए गए हैं ताकि भक्तों के लिए यात्रा आसान हो पाए।
समय पर करवाएं रजिस्ट्रेशन
श्राइन बोर्ड के अध्यक्षों ने सभी शिव भक्तों से यह निवेदन किया है कि वह आज से ही अपना समय पर रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर दे। उन्होंने श्राइन बोर्ड की ओर से अमरनाथ यात्रियों को भी बधाई दी है। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं के लिए करने वाले काम की भी सराहना की है। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड लगातार प्रयास कर रहा है। बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है।
ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन
जो भक्त श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वो श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा आप रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि अमरनाथ की वार्षिक यात्रा 14 अप्रैल से शुरु हो चुकी है और इसके लिए फीस 150 रुपये देनी होगी।