ख़बरिस्तान नेटवर्क, जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ यात्रा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे बंद हो जाने और खराब मौसम के कारण यात्रा को रोक दिया गया है। जिस वजह से 15 हजार से अधिक तीर्थयात्री जम्मू और अन्य जगहों में फंसे हुए हैं।
तीर्थयात्रियों को जम्मू से आगे जाने की इजाजत नहीं
जानकारी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि जम्मू से यात्रा अभी तक फिर से शुरू नहीं हुई है। नेशनल हाईवे बंद होने के कारण यह स्थगित कर दी गई है। मंगलवार को जम्मू आधार शिविर से किसी भी नए जत्थे को कश्मीर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
इन जगहों में फंसे हैं तीर्थयात्री
अधिकारियों ने कहा कि यात्रा स्थगित होने के कारण लगभग 8,000 तीर्थयात्री जम्मू में फंसे हुए हैं, खासकर भगवतीनगर आधार शिविर में। इसी तरह, रामबन जिले के चंद्रकोट आधार शिविर में लगभग 6,000 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। कठुआ और सांबा शिविरों में लगभग 2,000 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।
हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं
अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ की आगे की यात्रा के लिए अधिक तीर्थयात्रियों का जम्मू पहुंचना जारी है। संख्या बढ़ रही है। लेकिन उनमें से अधिकतर को विभिन्न आवास केंद्रों में ठहराया जा रहा है। डिवजीनल कमिश्नर रमेश कुमार ने कहा कि फंसे हुए तीर्थयात्रियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।