श्री अमरनाथ यात्रा से आ रही एक बस के ब्रेक फेल हो गए। घटना के वक्त बस में करीब 45 लोग सवार थे। हालांकि ड्राइवर और सुरक्षाबलों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में होशियारपुर और लुधियाना के करीब आठ लोग घायल हो गए। इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
चलती बस से कूदे लोग
अमरनाथ से पंजाब की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर मंगलवार को ये हादसा हुआ है। बस में मौजूद सभी श्रद्धालु पंजाब के थे, जो अमरनाथ यात्रा से बाबा बर्फानी के दर्शन करके घर वापस लौट रहे थे। बस फेल होने की सूचना मिलते ही सभी श्रद्धालु एक-एक करके चलती बस से नीचे कूद गए।
खाई में गिर सकती थी बस
घटना की सूचना सुरक्षा बलों तक पहुंची तो सुरक्षा बलों ने फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर बस को खाई में गिरने से बचा लिया। जानकारी के अनुसार उन्होंने बस के सामने बड़ा सा पत्थर रख दिया। जिससे बस आगे नहीं बढ़ी और खाई में गिरने से भी बच गई। वहीं अगर सुरक्षा बल समय पर नहीं पहुंचते तो बस ऊंची पहाड़ी से खाई में गिर सकती थी। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
होशियारपुर और लुधियाना के ये लोग हुए घायल
घायलों में रोहन कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी होशियारपुर, सुंदरपाल पुत्र तेज चंद, रजनी देवी पत्नी राज कुमार, विक्रम पुत्र राज कुमार, राज कुमार शर्मा पुत्र अमरनाथ निवासी हमीरपुर हिमाचल, शिव कुमार पुत्र कमल दीप निवासी सहारनपुर, सागर शर्मा निवासी लुधियाना और सिमरन नागरवाल निवासी होशियारपुर शामिल हैं।