पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशू के मामले में गिरफ्तार राजदीप सिंह को ईडी ने कोर्ट में पेश किया जहां। जिसके बाद कोर्ट ने राजदीप को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं इस दौरान आशू की भी वीडियो कॉफ्रैंस के जरिए कोर्ट में पेशी हुई।
सुबह-सुबह ईडी ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि राजदीप सिंह को ईडी की टीम ने सुबह-सुबह खन्ना से गिरफ्तार कर किया। बीते दिन बुधवार की सुबह 4 बजे से राजदीप सिंह के घर और दुकानों पर रेड चल रही थी। राजदीप सिंह भारत भूषण आशु के करीबी हैं।
टेंडर घोटाले से जुड़ा है मामला
बता दें कि यह गिरफ्तारी और छापेमारी कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु से जुड़े 2 हजार करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले से जुड़ी है। भारत भूषण आशू को ईडी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया और वह फिलहाल जेल में है।