ED की टीम ने पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशू को अरेस्ट कर लिया है। उनके अरेस्ट होने के बाद अब जालंधर के पूर्व विधायक राजिंदर बेरी का बयान सामने आया है। बेरी ने कहा कि विजिलेंस भी पहले उन्हें तंग कर चुकी है और उन्हें कुछ नहीं मिला था। अब ईडी को भी उनसे कुछ नहीं मिलेगा।
जानबूझ कर किया जा रहा है परेशान
राजिंदर बेरी ने कहा कि आशू को जान बूझ कर परेशान किया जा रहा है। सरकार का जिसे दिल करता है उसे अरेस्ट कर लेती है। अरेस्ट करने के बाद में उन्हें कुछ नहीं मिलता है। यह सिर्फ कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।
राजनीति की वजह से हो रही है कार्रवाई
राजिंदर बेरी ने आगे कहा कि पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस नेताओं को परेशान किया और अब केंद्र सरकार कर रही है। यह राजनीति के कारण किया जा रहा है। पार्टी के हाईकमान के हमने इस बारे में बता दिया है। जैसा हाईकमान कहेगी, हम वह करेंगे।
9 घंटे की पूछताछ के बाद किया अरेस्ट
आपको बता दें कि ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री आशू को मनी लॉड्रिंग के मामले में तलब किया था। सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू हुई पूछताछ शाम करीब 6 बजे तक चली। इसके बाद ईडी ने आशू को अरेस्ट कर लिया।