दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने चौथी बार भेजा समन। उधर मल्लिका अर्जुन खरगे को इंडिया का चेयरपर्सन चुन लिया गया। पंजाब में लोहड़ी वाले दिन जालंधर में विजय गैस एजेंसी कर्मचारी से 3 लुटेरे गन पॉइंट पर 2 लाख रुपए की लूट करके फरार हो गए हैं। वहीं ब्लाइंड मर्डर केस को जालंधर पुलिस ने सुलझा लिया है। फिलिपींस में पंजाबी नौजवान की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है। चंडीगढ़ में भाजपा नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया है। पढ़िए बीते दिन की बड़ी खबरें, आज के इवेंट, राशिफल और पंचांग....
आज का इवेंट
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' मणिपुर के थोबल से शुरू होगी। यात्रा 15 राज्य और 110 जिलों को कवर करेगी।
पढ़िए बीते दिन की खबरें
देश की खबरें
ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा चौथा समन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने एक और समन भेजा है। ईडी की ओर से यह चौथा समन जारी किया गया है। एएनआई के अनुसार, ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है। पढ़ें पूरी खबर
मल्लिकार्जुन खरगे को बनाया INDIA गठबंधन का चेयरपर्सन
लोकसभा चुनाव के लिए बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चेयरपर्सन बनाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने संयोजक बनने से मना कर दिया। उनके नाम का प्रस्ताव आया था। शनिवार को हुई वर्चुअल मीटिंग के बाद ठंड के बीच सियासी गर्मी और बढ़ गई है। पढ़ें पूरी खबर
कत्ल के 11 दिन बाद मिला दिव्या पाहुजा का शव
गुरुग्राम में हुई मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या के 11 दिन बाद उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद से बरामद कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब की खबरें
जालंधर में गन पॉइंट पर 2 लाख रुपए की लूट
जालंधर के लम्मा पिंड चौक के पास गैस एजेंसी के कर्मचारी से तीन लुटेरों ने गन पॉइंट पर 2 लाख रुपए की लूट की है। जिसकी सारी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दी गई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाया ब्लाइंड म+र्डर केस
जालंधर पुलिस ने दाना मंडी में मिले शव की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी करण भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है। शराब पीने के कारण दोनों दोस्तों में विवाद हुआ था। पढ़ें पूरी खबर
फिलिपींस में पंजाबी नौजवान की मौ+त
फिलिपींस में पटियाला के रहने वाले 35 साल के नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनीष सिंगला के रूप में हुई है। डेढ़ साल पहले ही वह काम की तलाश में विदेश गया था। पढ़ें पूरी खबर
Youtube देखकर बंबीहा गैंग के नाम पर मांगे 3 करोड़ रुपए
बंबीहा गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले 2 लोगों को होशियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने प्रिंसिपल के बेटे की किडनैपिंग की कोशिश की और तीन करोड़ रुपए की मांग की। पढ़ें पूरी खबर
तरनतारन में गन पॉइंट पर पेट्रोल पंप पर लूट
तरनतारन में पेट्रोल भरवाने आए लुटेरों ने पिस्तौल की बल पर 10 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। यह घटना शुक्रवार रात सरविंड रोड के पेट्रोल पंप पर की है। पढ़ें पूरी खबर
भाजपा को चंडीगढ़ में बड़ा झटका, AAP में शामिल हुए गुरचरण सिंह काला
चंडीगढ़ मेयर चुनावों से पहले भाजाप नेता गुरचरणजीत सिंह काला आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। गुरचरण काला भाजपा की तरफ से हल्लोमाजरा के पार्षद हैं। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में कल इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
पावरकॉम की तरफ से जरुरी मरम्मत के कारण 66 केवी टांडा रोड बिजली घर के अधीन आते इलाकों में रविवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर दाना मंडी में युवक की हत्या कर फेंका शव
जालंधर में दाना मंडी के पास आज सुबह -सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है। वहीं शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पढ़ें पूरी खबर
पटियाला में मौत, हरियाणा में बुजुर्ग की सांसें चल पड़ीं
टूटी सड़कों से हादसों में मौत की खबरें तो रोज आती हैं, मगर एक अस्सी साल के मृत घोषित बुजुर्ग को टूटी सड़कों के गड्ढों ने फिर जिंदा कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
भगवंत मान ने फिर दोहराया पंजाब बनेगा हीरो इस बार 13 जीरो
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब बनेगा हीरो, इस बार 13 जीरो का नारा एक बार फिर दोहराया है। सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल ने देश में ईमानदारी पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
रविवार, 14 जनवरी 2024 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। इस तिथि पर धनिष्ठा नक्षत्र और व्यतिपाता योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 12:10 − 12:51 तक रहेगा। राहुकाल शाम 16:24 − 17:41 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने आसपास रह रहे लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे, जिसके कारण आपको अपने कामों को करने में समस्या होगी। आप कई योजनाओं में धन का निवेश कर सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए अच्छे रहेगी।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी मनमानी चलाने से पछताएंगे, तभी जूनियर्स को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों के काम का उनके साथी विरोध कर सकते हैं, जिसके कारण उनकी छवि खराब हो सकती है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। जन कल्याण के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। भाग्य का साथ मिलने से आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। व्यक्तिगत संबंधों में आपका पूरा प्रयास रहेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आने वाला है। सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापार में आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आप अपने अंदर चल रही कमियों को निकाले और यदि कोई गलती हो, तो उसमें आपको तुरंत माफी मांगनी होगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। व्यवसाय में आपको अच्छा लाभ मिलने की पूरी संभावना है। आपके कुछ महत्वपूर्ण प्रयास गति पकड़ेंगे। मित्रों और सहकर्मियों के साथ आप कोई धोखा ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए समस्या हो सकती है। साझेदारी में काम कर रहे लोग किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको परिस्थितियों को देखकर चलने की आवश्यकता है और आप किसी काम को लेकर अति उत्साहित ना हो। यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला, तो आपको समस्या हो सकती है। आप अपनी मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। शिक्षा से जुड़े लोगों को किसी नए काम को करने का मौका मिल सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कुछ नये लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और परिवार में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी और सभी एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ाएंगे। आपको पिताजी से किसी बात को लेकर जिद व अहंकार नहीं दिखाना है, नहीं तो समस्या आ सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे और भाईचारे पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। भाई बंधुओं से यदि किसी बात को लेकर समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी और दोनों एक दूसरे के नजदीक आएंगे। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। बड़ों का साथ और सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही अनबन को दूर करने की कोशिश करेंगे। संतान को आप संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। श्रेष्ठ कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप बिजनेस में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं और आप अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखें, तभी आप लोगों को अपनी और आकर्षित कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे लोगों को हैरानी होगी। रचनात्मक कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी।
मीन (Pisces)
मीन राशि के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने कामों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे, लेकिन आप यदि व्यवसाय में किसी से लेनदेन करें, तो उसमें सावधानी बरतें। परिवार में आप अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। किसी कानूनी मामले में आप अपने कामों में ढील ना दें, नहीं तो वह आपके लिए समस्या बन सकता हैं