बंबीहा गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले 2 लोगों को होशियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने प्रिंसिपल के बेटे की किडनैपिंग की कोशिश की और तीन करोड़ रुपए की मांग की। दोनों ने यू ट्यूब पर वीडियो देखकर फिरौती मांगी थी।
एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि 20 दिसंबर 2023 को थाना अरिया क्षेत्र में कॉलेज के प्रिंसिपल के बेटे का कुछ लोगों ने अपहरण का प्रयास किया था और बदमाशों ने धमकी देकर 3 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।
टांडा निवासी रोहित टंडन ने पुलिस को बताया था कि उनके बेटे सचिन टंडन को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों ने किडनैप करने की कोशिश की थी।
विदेश के नंबर से आई धमकियां
रोहित टंडन को विदेशी नंबरों से फोन पर धमकियां दी गईं और 3 करोड़ रुपए की मांग की। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया था। जिसने तकनीकी एवं वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए मनप्रीत उर्फ प्रिंस नागरा निवासी वार्ड नंबर 06, पटवारी मोहल्ला टांडा जिला होशियारपुर तथा अनिल कुमार उर्फ राधे निवासी लुधियाना को गिरफ्तार किया है। उनसे मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन मिले हैं।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने बंबीहा गैंग के नाम पर फिरौती मांगी थी, जबकि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। यूट्यूब पर फिरौती मांगने की वीडियो देखने के बाद उन्होंने वारदातों को अंजाम देने की कोशिश करते थे।