ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत, रूस और चीन को एक साथ देखकर अमेरिका काफी दबाव में आ गया है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा और भारत के साथ रिश्तों को रीसेट करने के लिए भी तैयार हूं। ट्रंप के इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उन्होंने जो भारत पर टैरिफ लगाए हैं उन्हें कम दें।
पीएम मोदी ने भी दिया जवाब
वहीं पीएम मोदी ने भी ट्रंप के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और हमारे संबंधों को लेकर उनके विचारों की तहे दिल से सराहना करता हूं और उनका पूर्ण समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा- भारत-अमेरिका के बीच एक पॉजिटिव और दूरदर्शी रणनीतिक साझेदारी है।
ट्रंप ने कल कहा था- भारत को खो दिया
आपको बता दें कि ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की एक साथ की फोटो शेयर की थी। इस फोटो के साथ ही उन्होंने लिखा था कि ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उम्मीद है उनका भविष्य अच्छा होगा।