ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित हजारों परिवारों की सहायता हेतु दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, नूरमहल की और से अपने प्रकल्प ‘समाधान’ के अंतर्गत राहत अभियान शुरू किया है। संस्थान के स्वयंसेवक प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचकर पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न, वस्त्र, दवाइयाँ और आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं।
बाढ़ पीड़ितों मदद की जा रही
संस्थान द्वारा मोबाइल मेडिकल शिविरों के माध्यम से रोगग्रस्त एवं घायल लोगों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। साथ ही, मानसिक रूप से आहत लोगों के लिए काउंसलिंग भी की जा रही है, जिससे वे कठिन समय में आत्मबल प्राप्त कर सकें। संस्थान का उद्देश्य केवल राहत पहुँचाना ही नहीं, बल्कि सामाजिक, चिकित्सकीय और भावनात्मक सहारा देकर पीड़ित परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना है।
कृषिमंत्री शिवराज चौहान भी हुए उपस्थित
संस्थान के राहत स्टॉल्स पर शिवराज सिंह चौहान (केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री), रवनीत सिंह बिट्टू (केंद्रीय राज्य मंत्री – रेलवे एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग), तरुण चुघ (राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय जनता पार्टी एवं सुनील जाखड़ (अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी – पंजाब)) ने भी शिरकत की।