ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में मानसून आ चुका है और लगातार कई इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल रही है। जिस कारण पानी का स्तर बढ़ रहा है। अब चंडीगढ़ वासियों के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि बारिश के कारण सुखना लेक में ओवरफ्लो हो गया है। पानी खतरे के निशान तक पहुंचने के बाद सुखना लेक के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले डेराबस्सी इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया था।
गौरतलब है कि प्रशासन ने घग्गर नदी के पास के इलाकों में रहने वाले लोगों, जहां दुकानें और अन्य रिहायशी इलाके हैं, उन सभी को रहने को कहा है। इसके साथ ही प्रशासन का कहना है कि सुखना लेक के फ्लड गेट खोलने का मुख्य उद्देश्य यहां से पानी को कम करके आगे भेजना है ताकि आसपास का इलाका सुरक्षित रह सके।
प्रशासन ने कहा कि अब धीरे-धीरे ही पानी छोड़ा जा रहा है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से सावधान रहने को कहा गया है।