Jalandhar News जालंधर के लम्मा पिंड चौक के पास गैस एजेंसी के कर्मचारी को तीन लुटेरों ने गन पॉइंट पर 2 लाख रुपए की लूट की है। जिसकी सारी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दी गई। जिन्होंने मौके पर आकर आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल और एजेंसी में लगे सीसीटीवी की फुटेज को निकालकर अपने कब्जे में लिया है। जिसमें सारी घटना कैद है।
शनिवार शाम को घटना को दिया अंजाम
शेखे पिंड में स्थित विजय गैस एजेंसी के गोदाम में शनिवार शाम के समय लुटेरे दाखिल हुए। गैस एजेंसी के कर्मचारी ज्योति कुमार ने बताया कि लुटेरों ने आते ही उसे गन पॉइंट पर लिया और पैसे निकालने के लिए कहा। वहीं सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से गैस एजेंसी के कर्मचारी ज्योति कुमार से लुटेरों ने लूट की और मौके से फरार हो गए।
सभी के पास थे तेज हथियार
ज्योति कुमार ने पुलिस को बताया कि लुटेरों के पास पिस्तौल भी थी और तेजधार हथियार भी। पैसे लूटने के बाद लुटेरे होशियारपुर की तरफ फरार हो गए। वहीं पुलिस इस सारे मामले की जांच कर रही है और जिस तरफ लुटेरे भागे हैं। उस तरफ हाईवे और दुकानों में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।
पिछले एक हफ्ते में तीसरी ऐसी घटना
गौरतलब है कि एक हफ्ते में तीसरी वारदात है। जो गन पॉइंट पर लुटेरे लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चाहे आदमपुर की पुलिस ने हाईवे पर लूट की वारदात को हल कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जिस तरह से सरेआम दुकानों व हाईवे पर लूट की घटनाएं हो रही हैं। उससे आम जनता काफी दहशत में हैं। इसलिए कोई देर शाम को घर से बाहर निकलने में भी कतराते हैं। Jalandhar News