जालंधर में सुबह-सुबह फिर लूट की घटना सामने आई है, जहां 6 व्यक्तियों से गन पॉइंट पर 50 हजार रुपए की लूट हुई है। यह लूट की घटना सुबह करीब 5 बजे के करीब फुटबॉल चौक के पास हुई है। लुटेरों ने ई-रिक्शा चालक और उसमें बैठे लोगों को पिस्तौल दिखाई और मोबाइल व 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
सुबह-सुबह की लूट
पीड़ित मुबीन ने बताया कि मैं सुबह 5 बजे के करीब अपने किसी साथी को बस स्टैंड लेने जा रहे था कि फुटबॉल चौक पर करते ही स्कूटी पर तीन नौजवान आए। जिनमें से एक के पास पिस्तौल और दो के पास तेजधार हथियार थे। जिन्होंने आते ही मेरे सर पर पिस्तौल रख दी और कहा कि जो कुछ भी है वह निकाल दे।
पुलिस को दी शिकायत
इसके बाद उन्होंने एक-एक करके सभी का मोबाइल फोन और नकदी निकाली और मौके से फरार हो गए l पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है।
लगातार बढ़ रही है लूट की घटनाएं
आपको बता दें कि जालंधर में आए दिन लूट घटनाएं सामने आ रही हैं। लुटेरों में पुलिस का डर खत्म हो चुका है और वह दिन-दिहाड़े भी घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं।