जालंधर के पॉश एरिया मोता सिंह नगर में 70 साल की बुजुर्ग महिला से पर्स छीनते हुए 2 एक्टिवा सवार लुटेरे उसे घसीटते हुए ले गए। तकरीबन महिला 20 से 30 मीटर तक लुटेरे महिला को पर्स के साथ घसीटते ले गए। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना के बाद महिला इतनी दहशत में है कि उसने पुलिस को इस लूट की जानकारी तक नहीं दी।
डर है कहीं लुटेरे दोबारा ना आ जाएं
इस घटना से बुजुर्ग महिला इतनी डर गई है कि उसने अपना नाम पता बताने से इंकार कर दिया है। महिला का कहना है कि उसे डर है कि कहीं लुटेरे दोबारा ना आ जाएं। हमारी कॉलोनी में ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। स्ट्रीट लाइटें तक बंद हैं। शाम होते ही कॉलोनी में अंधेरा हो जाता है। मेरी उम्र 70 साल हो चुकी है, मगर ऐसा टाइम पहली बार देखा है कि कोई महिला अपनी कॉलोनी में सुरक्षित नहीं है।
शाम 7 बजे की है घटना
महिला ने आगे बताया कि वह बाजार से पैदल लौट रही थी। शाम के 7 बजे थे और मैं कालोनी में जा रही थी। तभी इसी दौरान पीछे से एक्टिवा पर लुटेरे मेरा पर्स छीनने की कोशिश करते हैं। पर मैंने पर्स नहीं छोड़ा, तो उन्होंने एक्टिवा तेज कर दी और मुझे घसीटते हुए ले गए। पर्स छोड़ने के बाद मैं सड़क पर गिर गई और रेंगते हुए सड़क के किनारे पहुंची।
कालोनी वालों ने घर तक छोड़ा
तभी एक कार की लाइट मुझ पर पड़ी तो कॉलोनी को पता चला कि मेरे साथ लूट हो गई। मेरे कपड़े खून से सन गए थे और शरीर पर जख्म हो गए थे। कॉलोनी के लोगों ने मुझे उठाकर पानी पिलाया और घर छोड़ा। पर्स में कैश, बैंक की पासबुक और अन्य सामान था।