जालंधर में पेट्रोल पंप मैनेजर से सरेआम लूट की घटना को अंजाम देने वालों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को होशियारपुर और बाकी के 2 आरोपियों को शिमला से अरेस्ट किया है। पुलिस ने आज सुबह-सुबह करीब 4 बजे लुटेरों को शिमला से अरेस्ट किया है। जिन्हें जालंधर लाया जा रहा है और पुलिस जल्द ही इस पर खुलासे कर सकती है।
सोशल मीडिया से खरीदते थे हथियार
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपियों की उम्र 20 से 22 साल के बीच है। इन पर अभी तक कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। आरोपियों ने सोशल मीडिया की मदद से हथियार खरीदे थे। पुलिस जल्द ही इस मामले का भी पता लगाने में जुटी हुई है।
पीछा कर पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटा था
आपको बता दें कि बीते दिनों 36 साल के पेट्रोल पंप मैनेजर सागर का लुटेरों ने पीछा करते हुए नई दाना मंडी के पास टक्कर मार दी। जिसमें वह गिर गया। इसके बाद तीनों लुटेरों ने उससे पैसों से भरा बैग छीन लिया और उस पर 2 गोलियां भी चला दी। जिसमें वह घायल हो गा।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पीड़ित व्यक्ति पीठ पर बैग टांग कर अपनी बाइक पर सवार हो कर जा रहा था इतने में पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों जब उसका बैग लूटने की कोशिश की तो वह आपस में टकरा गए और गिर गए। गिरने के बाद बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे ने पिस्तौल निकाल कर उसको धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान पीड़ित घबरा गया और आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। जिके बाद लुटेरे फायरिंग करने के बाद बैग लूट कर फरार हो गए थे।