ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह से जालंधर में 7 घंटे तक पूछताछ की। ईडी कुलवंत सिंह को दोपहर करीब डेढ़ बजे जालंधर लेकर पहुंची थी और उसके बाद से ही पूछताछ कर रही थी। जो कि रात साढ़े 8 बजे तक चली।
विधायक कुलवंत सिंह ईडी दफ्तर से निकलने के बाद मीडिया से बचते हुए गाड़ी में बैठकर मोहाली के लिए रवाना हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी विधायक कुलवंत सिंह के जवाबों से खुश नहीं है और उन्हें दोबारा कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
ईडी के पास विधायक के खिलाफ कई सबूत
ईडी के सूत्रों के मुताबिक कुलवंत सिंह के खिलाफ ईडी के पास कुछ सबूत हैं जोकि विधायक को ड्रग्स तस्करी के पैसों को व्हाइट करने में मामले में शामूलियत को पुख्ता करते हैं। हालांकि किसी की तरफ से इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पंजाब के हैं सबसे अमीर विधायक
विधानसभा चुनाव में ये बात उभर कर सामने आई थी कि कुलवंत सिंह पंजाब के 117 विधायकों में सबसे अमीर हैं। चुनाव लड़ते समय दिए एफिडेविट में उन्होंने पत्नी समेत अपनी 251 करोड़ की प्रॉपर्टी बताई थी।