ख़बरिस्तान नेटवर्क : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन को भी धमकी दी गई है। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और पता लगा रही है कि मेल कहां से भेजी गई है।
टुकड़े कर सूटकेस में पैक कर देंगे
ईमेल में लिखा है कि रेप पीड़िता के मामले में अगर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो सीएम का मर्डर कर सकते हैं और उनको काट देंगे। धमकी में आगे लिखा है कि टुकड़े कर काले सूटकेस में पैक कर देंगे। पिछले 8 दिनों में छठी बार धमकी दी गई है।
पुलिस से बचने का तरीका भी बताया
इतना नहीं धमकी देने वाले ने खुद को पुलिस से बचने का तरीका भी बताया। उसने लिखा कि अगर पुलिस पकड़ती है तो हम खुद को मानसिक रूप से बीमार बताकर बच निकलेंगे। हमारे पास पहले से ही मानसिक बीमारी का सर्टिफिकेट मौजूद है। पुलिस सो रही है और कुछ नहीं कर सकती।
मेल में आगे लिखा कि अगर मासूम चेहरा बनाकर रखेंगे तो पुलिस हमे छोड़ देगी। हम रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं, ताकि पुलिस का इस तरफ ध्यान जाए।