गुड मॉर्निंग जी। राहुल गांधी ने मणिपुर से अपनी न्याय यात्रा शुरू कर दी है। टी टवेंटी में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर सीरिज जीत ली है। पंजाब में 21 जनवरी तक 5वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को छुट्टियां कर दी गई हैं। गैंगस्टर कैलाश खिचन के निशाने पर थे कांग्रेसी नेता गुरसिमरन सिंह मंड। जालंधर के पूर्व दिवंगत सांसद संतोख सिंह चौधरी की पहली बरसी पर कांग्रेसी नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। इस दौरान सत्ता विपक्ष नेता प्रताप बाजवा भी पहुंचे।
आज के इवेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-जनमन अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से दायर याचिका पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में सुनवाई होगी।
पंजाब मंत्री अमन अरोड़ा मामले में आज सुनवाई:झंडा फहराने से रोकने को लेकर पिटीशन दायर; दिसंबर में कोर्ट ने सुनाई थी सजा
जालंधर में आज निकलेगा नगर कीर्तन।
पढ़िए बीते दिन की बड़ी खबरें
देश की खबरें
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर की राजधानी के इंफाल से यात्रा की शुरुआत की। यात्रा 14 राज्य और 85 जिलों से होकर गुजरेगी। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा शिवसेना में शामिल
पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आज ही कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया था। मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा कि मैं अपनी राजनीति के अहम अध्याय का अंत कर रहा हूं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब की खबरें
पंजाब सरकार ने 21 जनवरी तक बढ़ाई छुट्टियां
पंजाब में 21 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। नए आदेशों के मुताबिक 5वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां रहेंगी। जबकि बाकी के 6वीं क्लास से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स रेगुलर स्कूल आएंगे। पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल में बर्फबारी से पंजाब में ठंड और बढ़ेगी
पंजाब में ठंड के प्रकोप बरकरार है और मौसम विभाग ने तीन दिन घनी धुंध और पाले का एलर्ट जारी कर दिया है। ट्रेन और फ्लाईट देरी से चल रही हैं। लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी जा रही है और बाहर न निकलने के लिए कहा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
चंडीगढ़ प्रशासन ने 20 जनवरी तक बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां
चंडीगढ़ में ठंड के कारण एक बार फिर से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से यह आदेश जारी हुए हैं। नए आदेशों के मुताबिक 8वीं क्लास तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। जबकि 9वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल खुलेंगे। पढ़ें पूरी खबर
गैंगस्टर कैलाश खिचन के निशाने पर थे गुरसिमरन मंड
गैंगस्टर कैलाश खिचन कांग्रेसी नेता गुरसिमरन सिंह मंड और उसके बेटे भवजोत को मारना चाहता था। यह खुलासा उसने पुलिस की पूछताछ के दौरान किया है। खालिस्तानियों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण ही वह मंड को मारना चाहता था। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर के 11 आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के जिला शहीद भगत सिंह नगर की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसबीएस नगर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग लॉजिस्टिक कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। जिस दौरान पुलिस ने कुल 11 आरोपियों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर
SGPC ने सहायक हेड ग्रंथी और कर्मचारियों पर लगाया जुर्माना
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने श्री अकाल तख्त साहिब पर टिप्पणी करने वाले सहायक हेड ग्रंथी समेत 8 कर्मचारियों पर जुर्माना लगाया है। हेड ग्रंथी को 1 लाख और स्टाफ के 7 मेंबरों को 25 हजार रुपए का हर कर्मचारी को जुर्माना लगाया गाया है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
सोमवार, 15 जनवरी 2024 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि पर शतभिषा नक्षत्र और वरीघा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 12:10 − 12:51 तक रहेगा। राहुकाल सुबह 08:37 − 09:55 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। व्यक्तिगत मामले आपके पक्ष में रहेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। व्यवसाय में अच्छा लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है। आप अपनी जिम्मेदारियों पर खरे उतरेंगे और शासन प्रशासन के मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी विविध विषयों के प्रति रुचि रहेगी।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने जरूरी कामों की सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यापार में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी। आप किसी काम की योजना बनाएंगे, तो आपके बेहतर रहेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने कामों में लापरवाही ना करें, नहीं तो उसे पूरा करने में समस्या हो सकती है। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। परिजनों की सीख व सलाह आपके खूब काम आएगी। आपको किसी बात को लेकर जिद और जल्दबाजी नहीं दिखानी है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ने के लिए रहेगा। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपनों के साथ कुछ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी। किसी नयी संपत्ति की खरीदारी करने का सपना आपका पूरा हो सकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है और व्यापार में आपको मन मुताबिक लाभ मिल सकता है। सभी के साथ आपको तालमेल बनाकर चलना होगा और आप बिजनेस की किसी योजना में निवेश करने के लिए आप धन उधार ना लें और आप अपनी जिम्मेदारियां को समय रहते पूरा करें, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। आप अपनी बुद्धि व विवेक से काफी कुछ पा सकते हैं। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको आर्थिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है और नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर फोकस बनाए रखना होगा। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी खुशी दोगनी होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यक्तिगत मामले आपके पक्ष में रहेंगे और आपकी सुख-समृद्धि बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको निजी जीवन में आपकी खूब रुचि बढ़ेगी और किसी मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना आपका पूरा हो सकता है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिसे आप तुरंत आगे ना बढ़ाएं और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। व्यवसाय में आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी सुख-सुविधाओं के वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। व्यवसाय में आप अपनी योजना को पकड़कर रखे और उनमें अच्छा धन लगाएं, जिससे भविष्य में आपको अच्छे प्राप्ति होगी। जीवनसाथी के लिए आप कुछ नए वस्त्र व आभूषण आदि लेकर आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोग कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी साख सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेंगे और कुछ नए कार्यों में आपकी रुचि जागृत होगी, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है और आप अपने सहयोगियों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और रिश्तों को अहमियत देंगे, लेकिन आप किसी काम को धैर्य से करना होगा।