पंजाब के जिला शहीद भगत सिंह नगर की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसबीएस नगर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग लॉजिस्टिक कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। जिस दौरान पुलिस ने कुल 11 आरोपियों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने शेयर की है।
डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया कि एसबीएस नगर पुलिस ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में एक्टिव एक अंतरराज्यीय ड्रग लॉजिस्टिक्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 11 आरोपियों के पास से 300 ग्राम हेरोइन, 4 कारें, 6 मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, गहने और अन्य सामान बरामद किया है।
डीजीपी ने आगे लिखा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने के लिए जांच शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब पुलिस पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए वचनबद्ध है।