पंजाब में 21 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। नए आदेशों के मुताबिक 5वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां रहेंगी। जबकि बाकी के 6वीं क्लास से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स रेगुलर स्कूल आएंगे। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट करते हुए दी है।
शिक्षामंत्री ने किया यह ट्वीट
शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएम भगवंत मान के दिशा निर्देशों के मुताबिक राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड और स्टूडेंट्स की सेहत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से प्राइमरी स्कूल से लेकर पांचवी क्लास तक 15 से लेकर 21 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे।
10 बजे से खुलेंगे सभी स्कूल
इसके साथ ही शिक्षामंत्री ने यह भी लिखा कि राज्य में सभी मिडिल, हाई और सीनियर सैकेंडरी स्कूल कल से रेगुलर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे।
4 बजे के बाद नहीं खुलेगा कोई डबल शिफ्ट स्कूल
वहीं डबल शिफ्ट वाले सभी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से लेकर 4 बजे तक रहेगा। शाम 4 बजे के बाद कोई स्कूल नहीं खुलेगा।