खबरिस्तान नेटवर्क: हरियाणा के यूट्यूबर ध्रूव राठी इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपना एआई जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया से हटा लिया है। इस वीडियो में सिख गुरुओं को एआई के जरिए दिखाया गया था। धार्मिक गुरुओं का इंसान के तौर पर या फिल्म में चित्रण करने के कारण अकाल तख्त, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और शिरोमणि अकाली दल ने इसका कड़ा विरोध किया था। ऐसे में अब पंजाबी सिंगर बी प्राक और यो यो हनी सिंह ने भी यूट्यूबर का कड़ा विरोध किया है।
क्या बोले पंजाबी सिंगर?
आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर बी प्रॉक ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'इससे घटिया इंसान मैंने आजतक नहीं देखा घटिया, घटिया'। वहीं हनी सिंह ने लिखा कि - 'ये हमारा पेशंस टेस्ट कर रहे हैं'।
शिरोमणि अकाली दल ने किया इसका कड़ा विरोध
एक इंस्टाग्राम स्टोरी में ध्रूव राठी ने ये कहा कि भले ही वीडियो को काफी सराहना मिली है लेकिन मैं इसको हटा रहा हूं क्योंकि कुछ व्यूअर्स का मानना है कि सिख गुरुओं को एनिमेशन के जरिए दिखाना उनकी मान्यताओं और आस्था के खिलाफ है। इससे पहले अकाल तख्त शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी और शिरोमणि अकाली दल ने गुरु गोबिंद सिंह और उनके जार बेटों जिनको साहिबजादे कहते हैं कि एआई जेनरेटेड तस्वीरें दिखाने की वजह से वीडियो को तुरंत हटाने की मांग की थी।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने की थी वीडियो की निंदा
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ध्रूव राठी के इस वीडियो की नींद की है। उन्होंने लिखा कि- 'मैं ध्रूव राठी के हालिया वीडियो सिक्ख योद्धा जिसने मुगलों को भयभीत कर दिया है उसकी निंदा करता हूं। यह वीडियो न सिर्फ तथ्यात्मक रुप से गलत है बल्कि सिख इतिहास और भावनाओं का घोर अपमान भी करता है। साहत और दिव्यता के अवतार श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को एक बच्चे के रुप में रोते हुए दिखाना सिख धर्म की मूल भावना का अपमान है जो निडरता लचीलापन और चढ़दी कला का प्रतीक है। ध्रूव राठी ने विवादों में आए वीडियो को रविवार यानी 18 मई को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। 24 मिनट और 37 सैकेंड के वीडियो में एआई का इस्तेमाल किया गया था'।