पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के बाद अब श्री बराड़ ने भी म्यूजिक प्रोडूयर्स की धोखाधड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। श्री बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना अनुभव साझा किया है, जिसमें उनके साथ धोखाधड़ी हुई थी। इसकी शिकायत उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को की थी। पर इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

श्री बराड़ ने आरोप लगाया कि धालीवाल के कारण उन्हें ब्लैकमेल और धमकियां मिली। जिसके कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। उन्होंने अपनी पोस्ट में दावा किया कि धालीवाल की टीम ने कंट्रोल हासिल करने के लिए उनके बैंक खाते का डिटेल्स भी बदल दी।

श्री बराड़ ने अन्य कलाकारों से इस तरह के शोषण के खिलाफ़ आवाज़ उठाने का अपील की और सीएम भगवंत मान और पंजाब पुलिस से न्याय की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने सुनंदा शर्मा के इस मुद्दे पर आवाज उठाने गर्व महसूस किया।