ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के अमृतसर से एक ठगी का मामला सामने आया है। जहां ठगों ने पति पत्नी से 6 लाख 30 हजार रुपये लूट लिए। आरोपियों ने दोनों को सरकारी नौकरी पर लगवाने का झांसा दिया और फिर पैसों की वसूली की।
पुलिस ने की पुलिस से शिकायत
पुलिस अधिकारी भूपिंदर सिंह ने बताया कि दिलबाग सिंह जो खुद पुलिस में नौकरी करता है। उसने शिकायत दर्ज करवाते समय बताया कि उसके साथ काम कर चुका जगबीर सिंह नामक व्यक्ति ने उसके बेटे सुखप्रीत सिंह और बहू को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। ठग ने उसके बेटे को वन विभाग में और उसकी पत्नी को आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने की बात कहकर बड़ी रकम वसूल ली।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस मामले की सूचना मिलते ही जांच में जुट गई। जांच के बाद पुलिस ने अमृतसर ग्रामीण निवासी जगबीर सिंह को पकड़ा है। उसके खिलाफ लगते धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि पंजाब में आज कल ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। बीते दिन ही पंजाब के जालंधर में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने 3 साइबर ठगों की गिरफ़्तारी की, साथ ही 24 लाख रुपए भी बरामद किये।