पंजाबी सिंगर करण औजला को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA Award 2024) से सम्मानित किया गया है। वहीं, औजला ने स्टेज पर अवार्ड से मिलने के बाद सबको तौबा-तौबा गाना सुनाया। रविवार को हुए IIFA 2024 में उन्हें ये अवार्ड बॉलीवुड के प्रख्यात सिंगर शंकर महादेवन की ओर से दिया गया।
बोले- मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा
अवॉर्ड मिलने के बाद करण औजला ने कहा कि मैं बुहत आश्चर्यजनक था कि मुझे ये सम्मान मिला। ये मेरी टीम का आइडिया था और हमने वो किया हम कामयाब हुए। इस वक्त मैं क्या महसूस कर रहा हूं, शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं। मैं सौभाग्यपूर्ण महसूस कर रहा हूं। आखिरी में करण ने कहा आज मेरे साथ पंजाबी और कनाडाई फैंस न होते तो मैं आज यहां न होता। अवार्ड शो के दौरान करण औजला हनी सिंग के साथ भी नजर आए थे।
बता दें कि करण औजला का असली नाम जसकरण सिंह औजला है। उन्होंने छोटी उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। जस्सी गिल की वजह से औजला म्यूजिक इंडस्ट्री में आए थे। उन्होंने जस्सी गिल के लिए एक गाना लिखा था और वह गाना काफी हिट हुआ था।
पहला गाना 2016 में हुआ था रिलीज
करण औजला का पहला गाना 'प्रॉपर्टी ऑफ़ पंजाब' था, जिसे उन्होंने साल 2016 में रिलीज़ किया था। इसके बाद, उन्होंने कई और गाने रिलीज़ किए, जिनमें से कुछ के नाम ये रहे:- यारियां च फ़िक, यूनिटी, अल्कोहल 2, लफ़ाफ़े, डोंट वरी
डोंट वरी गाने से मिली शौहरत
डोंट वरी गाना साल 2018 में रिलीज़ हुआ था और यह यूके एशियाई चार्ट में शामिल होने वाला उनका पहला गाना था। करण औजला एक भारतीय गायक, रैपर, और गीतकार हैं। उन्होंने मुख्य कलाकार के रूप में 50 से ज़्यादा और गीतकार के तौर पर 34 से ज़्यादा एकल रिलीज़ किए हैं।