पंजाब के बटाला में पास्टर ही अपने धर्म की बेअदबी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने उस पास्टर को पकड़ा और उसे जमकर फटकार लगाई। इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। वहीं पास्टर को भी अपने साथ ले गई।
पीछा कर पास्टर की गाड़ी को पकड़ा
ट्रैफिक इंचार्ज सुरिंदर सिंह ने बताया कि बटाला में पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान काले शीशे में जा रहे पास्टर को पुलिस ने रुकने के लिए कहा। जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने उसका पीछा किया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी की डिक्की में पवित्र बाइबल पड़ी हुई थी। जिसके ऊपर उसने अपने जूते रखे हुए थे। इसके बाद उन्होंने बाइबल और पोस्टर को दूसरे बैग में रखा व पास्टर को फटकार लगाई।
अनजाने में हुई गलती
वहीं इस मामले पर पास्टर का कहना है कि लड़कों को छोड़कर वह जिम जा रहा था। सीट पर उसने अपनी किट रखी हुई थी। जिसमें बाइबल और पोस्टर थे। गाड़ी में बैठे लड़कों ने गलती से उस किट के ऊपर जूते रख दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने पकड़ा।