खबरिस्तान नेटवर्क। पंजाब के फगवाड़ा में हिंदू धार्मिक कार्यक्रम का बैनर फाड़ने और गुरु की बेअदबी की सूचना मिलने पर उस समय माहौल बिगड़ गया जब सैंकड़ों की संख्या में लोग हाईवे पर गोल चौक पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने हिंदू धर्म के कार्यक्रम का बैनर फाड़ कर बेअदबी करने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हाईवे जाम कर दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे सिटी थाना प्रभारी गौरव धीर ने उन्हें विश्वास दिलाया कि अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और जल्द से जल्द दोषियों का पता लगा कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी