14 मार्च को देश भर मे होली का पर्व मनाया जायगा। ऐसे मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को होली का तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ₹1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा।
सीएम योगी ने एक्स पर की इसकी घोषणा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की। बता दें कि भाजपा ने अपने चुनावी manifesto में दिवाली और होली पर इन लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने का वादा किया था। यूपी सरकार ने होली और दीवाली पर फ्री गैस सिलेंडर देने की योजना की शुरुआत 10 नवंबर 2023 को की थी। इस योजना के तहत 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार देती है, जबकि बाकी छूट राज्य सरकार देती है।
बीते साल दिवाली पर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इसे पूरा करते हुए सिलेंडर रिफिल कर के दिए थे। अब होली के पर्व पर भी रिफिल सिलेंडर दिया जाएगा। प्रदेश में उज्जवला योजना की 1.85 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जो इसका लाभ ले सकती हैं।
क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन और सब्सिडी दी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य है, गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना। साथ ही धुएं से होने वाली बीमारियों से उनका बचाव करना है।