रोपड़ जिले के दशमेश नगर के पास Jaya Sharma Makeover पर हमला होने की घटना सामने आई है, जहां सैलून में महिलाओं सहित व्यक्तियों ने जमकर तोड़फोड़ की। घटना की शिकायत जया शर्मा ने पुलिस को दे दी है। बताया जा रहा है कि मेकअप को लेकर महिलाओं का सैलून संचालक के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि महिलाओं ने सैलून में जमकर तोड़फोड़ कर दी।
दोनों पक्षों के बीच हुई तीखी नोकझोंक
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों में तीखी नोकझोक हो रही है। जबकि अन्य सीसीटीवी फुटेज में मां-बेटी महिलाओं द्वारा जया शर्मा के साथ हाथापाई की जा रही है। जया शर्मा के साथ की गई हाथापाई को लेकर पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। महिला ने बताया कि सोशल वर्कर के कारण वह उन महिलाओं को जानती है। शिकायत के बाद पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। अगर पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला तो वह मामले को लेकर उच्च अधिकारियों के पास इस मुद्दे को उठाएंगी।
जया शर्मा ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पास जया शर्मा ने शिकायत दी है। जिसमें पीड़िता ने कहा कि मेकअप को लेकर मां-बेटी सहमत नहीं थी। इस मामूली बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और महिलाओं ने जया के साथ हाथापाई करते हुए सैलून में तोड़फोड़ की। जांच अधिकारी ने कहाकि 2 महिलाओं सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है।