ख़बरिस्तान नेटवर्क, रोपड़ : पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस सुबह सुबह स्कूल में अचनाक चैकिंग करने पहुंचे। इस दौरान स्कूल में प्रिंसीपल सहित अध्यापकों में हड़कंप मच गया।
दरअसरल, शिक्षा मंत्री रोपड़ के सरकारी कन्या स्कूल में चैकिंग करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने चैकिंग के दौरान स्कूल प्रिंसिपल को कुलदीप सिंह सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि प्रिंसिपल शराब पीकर ड्यूटी करता था। गुस्साएं शिक्षा मंत्र ने अध्यापकों को फटकार लगाते कहा कि स्कूल के स्टाफ में 22 लोग शामिल है।
जिन्होंने कभी नहीं बताया कि प्रिंसिपल शराब पीकर आता है। लड़कियों का स्कूल है, लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं दी। स्कूली बच्चों की शिकायत पर चैकिंग की तो सच सामने आया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की गलती के कारण सभी स्कूलों पर विश्वास टूट जाएगा। वहीं शिक्षा मंत्री ने उक्त स्कूल को 1 करोड़ की ग्रांट देने का ऐलान किया। साथ ही अन्य टीचर्स को शो कॉज नोटिस जारी किया है।