ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार ने IAS रवि भगत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान का प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया है। इससे पहले वे मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत थे। इस पद के लिए अलावा वे लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) के प्रशासनिक सचिव और पंजाब ग्रामीण विकास बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।