ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब पुलिस ने BSF के साथ जॉइंट ऑपरेशन के दौरान बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने पाकिस्तान के बॉर्डर के साथ लगते गांव भरोपाल से हथियार और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए। कहा जा रहा है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जाना था।
BSF की टीम को मिली थी गुप्त सूचना
दरअसल BSF की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की पाकिस्तान से हथियारों की खेप भेजी गई है। जैसे ही उन्हें यह जानकारी मिली तो उन्होंने पंजाब पुलिस के साथ इसे साझा किया और जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। काफी लंबे समय तक चले तलाशी अभियान के दौरान जमीन में छिपाकर रखे गए 2 ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
बरामद किए गए हथियार और ग्रेनेड को देखते हुए अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल पंजाब के आस-पास के आतंकी हमले के लिए किया जा सकता था। पर BSF की टीम ने समय रहते ही इसका पता लगा लिया और आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।